दिनांक 30.06.2024

 

– अर्नाराज्यीय गाजा तस्करी पर केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

• स्वीफ्ट डिजायर कार में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

। आरोपी के कब्जे से 22.380 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 02 लाख 23 हजार 800 रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक MP 68 ZB 1963 किमती लगभग 04 लाख कुल 623800 की समाग्री जप्त। -02 आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (भा०पु० से०) के द्वारा आवैध नसीली पदार्थ तस्करी के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर लगातार चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर

सघन चेकिंग किया जा रहा था।इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक MP 68 ZB 1963 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहा है। कि सूचना पर थाना केशकाल एनएच 30 मेन रोड़ में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर

वाहन चेकिंग प्रारम किया गया। इसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर

कार कमाक MP 68 ZB 1963 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम 01.

राजेन्द्र ठाकुर पिता स्व प्रकाश चन्द ठाकुर एवं 02. विरेन्द्र कुच्छबंधिया पिता स्व. विकाश कुच्छबंधिया मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये जिसके वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 11 पैकेट अवैध मादक पदार्थ मांजा कुल वजन 22:380 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ जिसका कीमत करीबन 02 लाख 23 हजार 800 सौ रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर कार कमाक MP 68 ZB 1963 किमती लगभग 04 लाख कुल किमती 623800 रू. (दो लाख तेईस हजार आठ सौ रूपये) को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी 01. राजेन्द्र ठाकुर पिता र प्रकाश चन्द ठाकुर उम्र 30 वर्ष जाति कुच्छबंधिया निवासी टंकी मोहल्ला वार्ड नंबर 01 हरदा थाना जिला नील हरदा (म.प्र.) 02. विरेन्द्र कुच्छबंधिया पिता स्व विकाश कुच्छबंधिया उम्र 32 वर्ष जाति कुच्छबंधिया वासी टकी मोहल्ला वार्ड नंबर 1 हरदा थाना तहसील जिला हरदा (म.प्र.) को दिनाँक 30.06.2024 को 12:40, 12:50 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी विकास बघेल, उपनिरी शोभित साहू सउनि निहार रजन मण्डल, प्रभार संजय बिसेन, ललित नेताम, आर विनोद मरकाम, जगेश नेताम्, म आर, साक्षी पटेल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *