जिला-बस्तर जगदलपुर

दिनाॅंक-10.6.2024

चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोरो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

धरमपुरा नंबर 03 स्वामी आत्मानंद स्कुल से की चोरी

खरीददार कबाड़ी से चोरी गये सामानो को बरामद किया गया

चोरी गये सामानो के खरीददार कबाड़ी पर कार्यवाही

चोरी गई संपत्ति-तांबा का तार,लोहे का छड़, केबल तांबा वायर, तीन बंडल एवं कटर मशीन

 अनुमानित कीमत लगभग 16,000 रूपये

 मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का

 नाम आरोपी- 1.विकास कश्यप पिता महेश्वर कश्यप उम्र 20 साल नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।

2.मोह0 इब्राहिम कुरैशी पिता पीर मोह0 कुरैशी उम्र 48 साल नि0 आडावाल राजूपारा, जिला बस्तर (छ0ग0)।

3.विधि से संर्घषरत बालक निवासी जगदलपुर।

 

 

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कुल में चोरी के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी सुरेशी भारती निवासी छोटेदेवडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कुल में दास कंस्ट्रक्शन के द्वारा स्कुल के बगल में नया स्कुल भवन निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य हेतु स्कुल के दो कमरे में छड़, सीमेंट, केबल तांबा वायर,कटर मशीन एवं अन्य सामान को रखे थे, दिनांक 08.09.2024 को दिनभर काम करने बाद शाम को सामान रखे कमरे में ताला लगाकर घर चले गये थे। दुसरे दिन दिनांक 09.06.24 के सुबह 10 बजे आकर देखे तो कमरे का ताला टूटा व दरवाजा खुला था। अंदर रखे सामान एक क्विंटल लोहे का छड किमती-6,000, केबल तांबा वायर, तीन बंडल किमती 7000 रू0 एवं कटर मशीन 3000 रू0 नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री योगेश देवांगन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ किया गया। घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के पता चले दो संदेहियों को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताये कि दोनो दोस्त है, जो अपने दिनचर्या के खर्च के लिये छोटी-मोटी चोरी करते है। दिनांक 08.06.24 के रात्रि में धरमपुरा नंबर 3 स्वामी आत्मानंद स्कुल में दोनो मिलकर चोरी की नियत से गये स्कुल के कमरा के दरवाजा ताला को तोडकर वहाॅ पर रखे छड,केबल तांबा वायर एवं कटर मशीन को चोरी कर, केबल वायर को जलाकर 1 किलो तांबा 700 ग्राम और एक क्विंटल लोहे के छड एवं एक नग कटर मशीन को कबाड़ी के पास जाकर 2,000 रू0 में बेचे जिसमें से 1000-1000 रूपये को दोनो आपस में बांट कर खर्च करना स्वीकार किये। दोनेा संदेहियो के बताये मुताबिक छड,केबल तांबा वायर एवं कटर मशीन कीमती 16,000 रूपये को खरीददार कबाड़ी मोह0 इब्राहिम से बरामद, कर जप्त किया गया है। आरोपी मोह0 इब्राहिम, विकास कश्यप एवं विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत् माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *