जगदलपुर में जुंआ सट्टा खुड़खुड़ी का कारोबार जोरों पर दो प्रकरणों में पुलिस ने की कार्यवाही

जिला बस्तर,जगदलपुर

दिनाॅंक- 08.05.2024

 

थाना भानपुरी जिला बस्तर द्वारा खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

प्रकरण (1)

नाम आरोपी – मिट्ठू राम बघेल पिता महादेव बघेल जाति गोड उम्र 40 वर्ष साकिन ओंडार गांव थाना मकड़ी जिला कोंडागांव।

प्रकरण (2)

नाम – 1. कोमल पानका पिता गुरु बंधु पानका जाति पानका उम्र 43 वर्ष साकिन कारागांव थाना दाब गांव जिला नवरंगपुर

2. सालीमधर पिता डमरू धर जाति गाडा उम्र 45 वर्ष जाति गाडा निवासी बेस पदर थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ।

जप्त सामग्री –

1.रेगजिन में छपा हुआ झंडा ,मुंडा, पान, ईट, चिड़ि, हुकुम – 02नग

2.प्लास्टिक का 12 नग गोटा जिसमें झंडा, मुंडा, पान ,ईट, चिड़ी ,हुकुम छपा हुआ।

3.बांस का टोकन दो नग ।

4.प्रकरण 1 नगदी रकम 4050 रुपए ।

प्रकरण 2 नगदी रकम 6070 रुपए ।

जप्त रकम 10120

विवरणः-

पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों , जुआ, शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में खुड खुडी खिलाने वालो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

जिला बस्तर में जुआ,  सट्टा, खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे घर पकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में जुआ , सट्टा, खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी तारीख में दिनांक 7.7.2024 को सूचना मिला की लवा गांव मेला स्थल में कुरकुरी जुआ खेलाया जा रहे हैं की टीम गठित कर मूकबीर के बताएं स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई जहां संबंधित आरोपियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से रेगजीन में छपा हुआ झंडा ,मुंडा, पान ,चिड़िया ,हुकुम ,प्लास्टिक का गोटा, बांस का टोकना , जुमला नगदी रकम 10120 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3(2 ) जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *