केसकाल से के. शशिधारण की रिपोर्ट

कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री भोजराज नाग ने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर को 1974 वोटों से पराजित कर सांसद बने

*रिटर्निंग ऑफिसर ने विजयी प्रत्याशी को सौंपा प्रमाण पत्र*

केसकाल … 04 जून 2024 को बहुप्रतीक्षित लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत दिनांक 04.06.2024 कांकेर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के पश्चात आज शाम को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें प्रत्याशी श्री भोजराज नाग विजयी घोषित किए गए विजयी सांस श्री भोजराज नाग को कांकेर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विजयी होने का प्रमाण पत्र सौंपकर जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं शासकीय पॉलिटेक्निक नाथियानवागांव में हुई मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभिजीत सिंह ने प्रमाण पत्र सौंपा।

कांकेर लोकसभा निर्वाचन के मतगणना में प्रत्याशी श्री भोजराज नाग को सर्वाधिक 597624 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्री बीरेश ठाकुर को 595740 वोट मिले। इसके अलावा प्रत्याशी श्री तिलक राम मरकाम को 11770, श्री जीवन लाल मातलाम को 8949, श्री थाकेश माहला को 4222, भोजराम मंडावी को 3361, श्री विनोद नागवंशी को 5009, सुकचंद नेताम को 8723, सोनसिंह को 11362 वोट और नोटा (इनमें से कोई नहीं) में 18669 मत प्राप्त हुए।

जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं kova मार्गदर्शक रहे पार्टी के सभी केंद्रीय वा राज्य नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री भोजराज नाग ने क्षेत्र के मतदाता भाई बहनों के साथ क्षेत्र के मिडिया कर्मियों को धन्यवाद वा आभार व्यक्त किया है

केशकाल विधनसभा से भाजपा को करीब 6000/ की गड्ढा होने पर कांग्रेसी कार्यकर्त्ता सूत्रों से यह चर्चा जोरों पर रहे की गत विधनसभा चुनाव में तत्कालिन विधायक का कांग्रेस कार्यकर्तावो के साथ मतभेद के कारण कांग्रेस सत्ता से दूर होना वा गत चुनाव की करीब 6000 की भरपाई लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्य करने का चर्चा जोरों पर हैं जी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *