न्यूज…. केसकाल…से

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का समस्या निवारण शिविर दूसरा सप्ताह में सफ़लता पूर्वक जारी

शिविर में नागर के राष्ट्रीय राजमार्ग की समस्याओं को शीघ्र ठीक करने विभागीय अधिकारी से चर्चा की

केशकाल….. केसकाल विद्यायक श्री नीलकंठ टेकाम का जनसमस्या निवारण शिविर दूसरा सप्ताह में भी सफ़लता के साथ जारी है

शिविर में पहुंच रहा क्षेत्र वासियों वा आधिकारी/कर्मचारियो के लिए दोपहर की स्वादिष्ट भोजन का व्यवस्था किया गया है यहां सभी लोग पहुंच कर भोजन ग्रहण करते देखा गया है अपना वा क्षेत्र के समस्या लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए अपना आवेदन पंजीयन करने अलग अलग काउंटर खोला गया है वा पंजीयन होने के बाद आवेदको को विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के पास पहुंचने के बाद समस्या से संबधित विभागीय अधिकारी को बुलाकर समस्यावों को जल्दी निराकारण करने का निर्देश दिया जाता है

विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के पास केसकाल नागर के राष्ट्रिय राजमार्ग 30 की जर्जर हालत के वारे मैं श्री रोशन जमीर खान अध्यक्ष नागर पंचायत केसकाल से जानकारी लेने पर रोशन जमीर खान अध्यक्ष ने विधायक को बताया कि सड़क की दोनो ओर से पानी निकलने की नाली पुरा जाम होने पर वर्षा मौसम की हुपानी नाली का आभाव मैं सड़क मैं बहने वा जर्जर हालत होने का कारण बताया है समस्या लेकर फरसगांव ब्लॉक के बड़ेओडगाव के भाई संपत नाग ने हमारे मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि केसकाल नागर की राष्ट्रिय राजमार्ग 30 की हालत गंभीर वा दयनीय है आज केसकाल शिविर में केसकाल जर्जर सड़क मैं मेरा जान हथेली पर रख कर सड़क पार करते शिविर में पहुंचने का जानकारी दी इस गंभीर समस्या पर विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी से बात करते हुए जल्दी समस्या का निराकारण करने का निर्देश दिया है

शिविर में पहुंचें लोगों के लिए खाना का भंडारा खोला गया था जहा पर सभी लोग पहुंच कर गर्म भोजन ग्रहण किया है

टेकाम जी के साथ उनका निज सचिव श्री खवास को टेकमजी द्वारा समस्या निराकारण करने सबंधित विभागीय अधिकारी से बात करते हुए निराकारण करने का निर्देश दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *