करोड़ों के घोटाले की जांच में भी घोटाला की आशंका

 

करोड़ों के घोटाले की जांच में भी घोटाला की आशंका जांच अधिकारी घूम फिरकर रेस्टहाउस में लजीज भोजन का आनंद अर्जित कर चलते बने 🤔

“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””। ——-👉 जांच टीम का पता लगाते लोग चक्कर काटते फिरते रहे तथा जांच अधिकारी ग्राम पंचायत -किवडा गये और घूम फिरकर रेस्टहाउस में लजीज भोजन का आनंद अर्जित कर निकल गये…….🤔

रहस्यमयढंग से चल रहे जांच को लेकर अब लोगों में अविश्वास-आशंका एवं आक्रोश उत्पन्न होने लगा है। ..

(बड़े राजपुर जनपद का मामला)

वित्त वर्ष 2020-21में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर मद से ग्राम पंचायत किवडा में मार्ग उन्नयन एवं मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृत लगभग 41 लाख 48 हजार में से लगभग मात्र 18 लाख रुपया ही ग्रामपंचायत- किवडा के खाते में डाला गया था शेष धनराशि का जनपद पंचायत कार्यालय में बैठे बैठे बाबू और साहब ने ही खुद चुनिंदा चंद वेंडरों के नाम कूटरचित फर्जी बिल व्हाउचर प्रमाणंक बनाकर धनराशि का समायोजन कर डाला गया था ….😱

पंचायत राज व्यवस्था के विपरित नई व्यवस्था बना कर शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि का गबन /घोटाला कर लिया गया……..😇😇😇

जनपद पंचायत के 10ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत किए गये कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि का लेखा परीक्षण करने मात्र से ही प्रथम दृष्टया शासकीय धनराशि के गबन घोटाला में संलिप्त कर्मचारी / अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया …

और हैरत की बात है की मामले में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी ही जांच दल के लिए जायकेदार शानदार भोजन व्यवस्था करने में लगे हुए हैं तथा जांच के दरम्यान मुख्य मार्गदर्शक की भूमिका अदा कर रहे हैं ….🤦🤦🤦🤦🤦

जानकारों का कहना है कि – मामले में संलिप्त और करोड़ों के गबन घोटाला के आरोपियों को यथावत पद पर रखा गया है जो अपने पद प्रभाव का भरपूर उपयोग कर मामले पर पर्दा डालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ……🤬🤬🤬🤬🤬

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *