न्यूज….. केसकाल……से

ग्रामीणों के लिखित शिकायत के तहत अतिक्रमण कारियो को अपना अपना कब्जा भूमि को 16, वा 17.06.2024 तक हटाने कहा है,…. सेवकराम ठाकुर, रेंजर,केसकाल

अगर नहीं हटाने पर वन, राजस्व वा पुलिस के मदद से 18.06.2024 को हटाया जायेंगे

केसकाल ,…. वनमण्डल केसकाल के सामने जांगल पीएफ 1262 की सरकारी जांगल मैं कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रम करने की ग्रामवासियों मैं बटराली वा बोरगांव के पीड़ित ग्रामवासियों ने लिखीत शिकायत वनमण्डलाधिकारी केसकाल, वा जिला के कलेक्टर वा पुलिस अधिक्षक कोंडागांव को भी भेजा गया था जिसपर वनविभाग va राजस्व अधिकारियों ने फोरेस्ट काबिज भूमि को अपना कब्जाहटा ने का निर्देश दिया गया है

उपरोक्त मामला के वारे मैं फोन से जानकारी लेने पर रामसेवक ठाकुर रेंजर केशकाल ने बताया है कि वन विभाग द्वारा कब्जा धारियों को दिनांक 17.06.2024 तक का शक्त निर्देश दिया गया है अगर कब्जा नहीं हटाने पर राजस्व विभाग वा पुलिस के मदद लेकर दिनांक 18.06.2024को हटाए जाएंगे वा दिनांक 18.06.2024 की कार्यवाही के लिए पुलिस वा राजस्व अधिकारी को वनविभाग द्वारा पत्र जारी करने का जानकारी रेंजर केसकाल ने दी है इस मामले पर पीड़ित ग्रामवासियों ने यह जानना चाहते है की इतनी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है अभी तक विभाग को पता नहीं मिलने पर कुछ समझ में नहीं आरहे है की इतने वन क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम से तफायी मचने तक विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को कानो कान तक पता नहीं चला है या विभागीय कुछ लोगों के मिली भगत से जांगल मैं अतिक्रमण करने का मौका मिला है क्या यही चर्चा जोरों पर है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *