न्यूज,…… केसकाल से

भारतमाला परियोजना के लिए रेत मुरुम का अवैध उत्खनन बिना लीज के आखिर कहां से आ रहा रेत एवं मुरूम कृष्ण कुमार ध्रुव,पूर्व विधायक,केसकाल

भारत माला एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना है…. कृष्ण कुमार ध्रुव,पूर्व विधायक,केसकाल

केशकाल ……. कृष्ण कुमार ध्रुव , पूर्व विधायक, केसकाल ने भारत माला एक राष्ट्रीय राज मार्ग विकास परियोजना के वारे मैं जानकारी देते बताया है कि यह राष्ट्रीय राज मार्ग के तहत अतिरिक्त नवीन राजमार्ग उन परियोजावो को भी पूर्ण किया जारहा है को अपूर्ण थे श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने आगे जानकारी मै बताया गया कि भारत माला परियोजना अंतर्गत आर्थिक गलियारा ई सी रायपुर,.. विशाखा पटनम एक्सप्रेस वे 464की मि लंबा वाला 4लेन एक्सप्रेस वे वाला निर्माण किया जारहा है वा यह परियोजना मैं लग भग 20,000 करोड़ रुपया व्यय का प्रावधान रखा गया है वा इस एक्सप्रेस वे का लग भग 126 km का भाग छत्तीसगढ मैं आरहा हैपूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने आगे कहा है कि केसकाल अनुविभाग राजस्व विभाग के तहत् गोविंदपुर से प्रारंभ होकर कोसमी , सरगीपाल, हात्मा , मानिकपुर, मछली , सलना , पलना वा मारंगपुरी होकर ओडिशा मैं प्रवेश करेगा

गोविंदपुर क्षेत्र मैं लगभग 2.50 km का सुरंग भी बनया जारहा है

पूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा है कि इस कार्यों में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत दोष पूर्ण वा निर्माण काल में बताने के साथ कहा है कि इस कार्यों मैं प्रयूक्त किया जा रहा है मुरूम रेत कहा से प्राप्त किया जा रहा है इसपर पूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने सवाल किया हैपूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव ने पुरे मामले को उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही की मांग किए है इन्होंने कोई भी मामले को अपना समय के साथ आर्थिक रूप से भी कई km तक दौरा कर जानकारियां एकत्रित करके अपना ई पत्रीका आईडी से केंद्रीय अर्थिक अपराध शाखा व राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, ई डी व केंद्रीय सरकार के कई लोगों को भेज कर कई मामले में खलबली मचाया हुआ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *