न्यूज ,…. केसकाल शशीधरन की रिपोर्ट

खेती किसानी वर्षा मौसम प्रारंभ होते ही ज्यादा मुनाफा की नियत से नकली खाद विक्रेता भी सक्रिय


केशकाल,….. केसकाल ब्लॉक के धनोरा मैं कृषि आधिकारी/राजस्व अधिकारी द्वारा दो ट्रक नकली खाद को जनवरी 2024 को धनोरा के सिलहाटी से पकड़कर पुलिस थाना धनोरा को सुपुर्द किया था उक्त दोनों ट्रकों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसकाल के आदेश के तहत थाना प्रभारी धनोरा ने कृषि आधिकारी को विश्वास मैं लिए बागौर छोड़ा गया था वा उसी खाद को धनोरा से लैंप्स गोदाम केसकाल मै रखवाया था किंतु उक्त खाद को दो दिन के बाद धनोरा थाना प्रभारी ने केसकाल से धनोरा लेजाया गया है कृषि विकास आधिकारी का कार्यशेत्र मैं हुई यह घटना क्रम को कृषि विकास आधिकारी केसकाल ने पुरा मामले को कलेक्टर जिला कोंडागांव कोर्ट में लगाने के साथ पकड़ा गया खाद की प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट मैं भी पकड़ा गया खाद नकली होने के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसकाल द्वारा कलेक्टर कोर्ट मैं लगाया गया आवदेन को खारिज करते हुए उनका द्वारा छोड़ा गया दोनों ट्रकों को थाना केसकाल को सुपुर्द किया गया है
मामले को पूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार ध्रुव वा अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रमुखता से उठाया है उल्लेखनीय है की नकली खाद भोले भाले गरीब किसान को ज्यादा कीमत पर बिक्री करने का केवल केसकाल के धनोरा की नही है आज का अखबार में नकली खाद बेचने वाले तीन लोगो को बस्तर के भानपुरी थाना मैं भी प्रकाश मैं आया है।


अब यह देखना है कि किसान भाइयों को खाद के नाम से ठगी करने वाले गिरोह के उपर कलेक्टर वा कमिश्नर वा कृषि अधिकारी क्या ठोस कदम उठाएंगे
संलग्न फोटो… केसकाल के धनोरा मामला वा बस्तर के भानपुरी थाना की सामाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *