न्यूज ,…. केसकाल,…

केसकाल पुलिस ने 27केजी 07गांजा के साथ यूपी के एक आरोपी गिरफतार

केसकाल,…. अंन्तराज्यीय गांजा तस्करो पर केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही> स्वीफ्ट कार में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे।

> आरोपी के कब्जे से 27.070 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 02 लाख 70 हजार 700 रूपये एवं स्वीफ्ट कार क्रमांक DL-7-CN-9327 किमती लगभग 05 लाख कुल 770700 की समाग्री जप्त ।

नाम आरोपी ..सलमान खान पिता इबने अली जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी ककराला उल्हतिया मस्जिद के पास थाना अलापुर जिला बदायू (उ.प्र.)

कोण्डागॉग पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भा०पु० से०) के द्वारा आवैध गांजा तस्करो के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अति० पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्ग दर्शन में केशकाल पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर चेक पोस्ट लगातार चेक चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में नव पदस्थ थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर चेक की जाती रही है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक लाल रंग के रवीपट कार कमांक DL-7-CN-9327 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उडिसा से रायपुर की ओर जा रहा है। कि सूचना पर थाना केशकाल एन.एच. 30 मेन रोड़ में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ किया गया, इसी दौरान मुखवीर के बताये अनुसार एक लाल रंग के स्वीफ्ट कार कमांक DL-7-CN-9327 में एक व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचा जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम सलमान खान पिता इबने अली निवासी ककराला उल्हतिया जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जिसके वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 27.070 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। कीमत करीबन 02 लाख 70 हजार 700 सौ रूपये एवं स्वीफ्ट कार क्रमांक DL-7- CN-9327 किमती लगभग 05 लाख कुल किमती 770700 रू. (सात लाख सत्तर हजार सात सौ रूपये) को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी सलमान खान पिता इबने अली जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी ककराला उल्हतिया मस्जिद के पास थाना अलापुर जिला बदायू (उ.प्र.) को दिनाँक 10.06 2024 को 22:10 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही गे थाना प्रभारी विकाश बघेल, सउनि निहार रंजन मण्डल, प्रआर. संजय बिसेन, मप्रआर, महेश्वरी शांडिल्य, मआर. सोनल यादय, आर. लिलेश्वर ध्रुव, शंभू मण्डावी, मनोहर निषाद, गोविन्द कश्यप की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *