न्यूज … केसकाल ..से शशीधरन की रिपोर्ट

सड़क पर गिट्टी डाल ठेकेदार ने काम किया बंद आवाजाही अवरूद्ध होने से ग्रामीण परेशान*


केशकाल……केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बेड़मा अंतागढ़ मार्ग से ग्राम पड्डे तक निर्माणाधीन सडक का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा सडक पर गिट्टी बिछाकर काम आधा अधुरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं । ग्रामीणों का कहना है कि बरसात चालू होने के पूर्व सडक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो गांव तक आना जाना मुश्किल हो जायेगा ।
बताया जाता है की जिस ठेकेदार के द्वारा इस सडक का काम कराने का ठेका लिया गया है उसके द्वारा और भी सडक निर्माण का काम कराने का ठेका लिया गया है जिसे भी समय पर पूरा नहीं कराया गया है ।

जानकारों द्वारा बताया जा रहा है कि प्रदेश की सरकार प्रदेशवासियों को खासकर कच्चे मार्ग के भरोसे आवागमन करने वाले ग्रामीण अंचल के लोगों बारहोमासी पक्की सड़क की सुविधा सुलभ कराने “छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ” गठित करके बैंकों से ब्याज में ऋंण लेकर सड़क बनवाने की कवायद कर रही है । पर देखने में आ रहा है कि – सड़क निर्माण का ठेका लेने के लिए हाय तौबा मचाने वाले ठेकेदार ठेका मिला जाने के बाद ” नौ दिन चले अढ़ाई कोस ” वाली गति से काम करवाते हैं । विभागीय कर्मचारी अधिकारी के बारे बार बोलने और नोटिस देने के बावजूद वो काम को समय सीमा पर पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेते और काम चालू करके या फिर आधा अधूरा काम करके लेट लेट लेट करते रहते हैं ।


जिसका खामियाजा अंततः सरकार को और पब्लिक को भोगना पड़ता है ।
कर्ज में धनराशि लेकर सड़क बनवाने वाले ” छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ” पर ब्याज का अधिभार निरंतर बढ़ते जाता है वहीं जिन गांव वालों के लिए सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया जाता है उन गांव वालों को आधे अधूरे सड़क के चलते आने जाने में वर्षों -वर्षों तक भारी परेशानी झेलने को लाचार होना पड़ता है ।
लोक निर्माण विभाग के केशकाल अनुविभाग में अंतागढ़ -बेडमा मार्ग से पड्डे तक तथा केशकाल मुक्तिधाम -रांधा तक सड़क निर्माण और कांदाकोडो – सुकडिह मार्ग निर्माण का अनुबंध वर्ष 2020-21 में किया गया था जिसे लगभग 18माह में पूर्ण कर दिया जाना था ‌। परन्तु 3वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद ठेकेदार ने सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं किया है और सड़क पर जगह जगह गिट्टी बिछाकर मार्ग से गुजरने वालों के लिए परेशानी पैदा कर दिया गया है ।

धनोरा/केसकाल ,… लोकनिर्माण विभाग अनुविभाग के बेड़मा से अंतागढ़ सड़क निर्माण में टेकेदार द्वारा सड़क निर्माण मैं गिट्टी डालकर छोड़ा गया है नहीं रोलर चलाया न सड़क निर्माण पूर्णे किया गया है सड़क मार्ग पर चलने वाले ग्रामीणों को कभी परेशानी उठाना पड़ रहें हैं
संलग्न फोटो… सड़क मार्ग पर डाले गए गिट्टी

बेड़मा -अंतागढ मार्ग से पड्डे को जोड़ने के लिए ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टी डालकर लगभग डेढ़ वर्ष से काम पूर्णतः बंद रख दिया है । जिससे पड्डे गांव के लोगों के साथ उस सड़क से आना जाना करने वाले भी हलाकान परेशान हो रहे हैं ।


लगभग यही हाल सुकडिह वालों का और गोबरहिन गढधनौरा रांधा होनहेड सहित क्षेत्र के ग्राम वासियों का है ।
जानकार बताते हैं कि ठेकेदारों को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के चिरौरी बिनती और नोटिस का कोई असर ही नहीं पड़ता वो करते हैं तो बस अपने मन मुताबिक ।
लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, अधीक्षण यंत्री भी विभागीय अधिकारियों की समझाइश एवं चिरौरी विनती तथा नोटिस का माखौल उड़ाते मन के राजा बन मनमर्जी काम करने वाले ठेकेदारों पर विभागीय उच्चाधिकारियों का भी कोई अंकुश नहीं रह गया है ऐसा जान पड़ता है ।
बेलगाम हुए ठेकेदारों पर विभागीय अधिकारियों का अंकुश न होने से बहुत विषम स्थिति बनते जा रही है वहीं शासन को आर्थिक अधिभार वहन करने तथा पब्लिक को परेशान होना पड़ रहा है ।
बताते हैं कि इस परिस्थिति के लिए सबसे बड़ा कारण राजनीतिक दखलंदाजी को माना जाता है ।अधिकतर नेता खुद राजनीति से जुड़े रहते हैं या ऐन केन प्रकारेंण सत्तासीन रहने पार्टी के नेताओं से सांठगांठ करके रहते हैं और जब भी उन्हें विभाग द्वारा उन्हें नोटिस/वार्निंग दिया जाता है फट्ट से किसी भी राजनेता से वरिष्ठ अधिकारी को मोबाईल के माध्यम से कार्रवाई न करने दबाव बना दिया जाता है ।
” सुराज ” स्थापना और सत्ता के साथ व्यवस्था में परिवर्तन करने का संकल्प लेकर सांय सांय काम करने की ग्यारंटी देने वाली साय सरकार को अपने राज्य सरकार को आर्थिक अधिभार से मुक्ति दिलाने और जन अपेक्षा अनुरूप यथाशीघ्र काम करके/ कराकर जन अपेक्षा अनुसार सुविधा मुहैया करवाने के लिए बहुत गंभीरता से गौर करना होगा अन्यथा ठेकेदार सरकार को चूना लगाते अपूर्णीय क्षति पंहुचा देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *