जीवन अनमोल है , इसे बेवजह ही चोटिल न करें,

दोपहिया वाहन चलाते समय सुरक्षित सफर हेतु हेलमेट अवश्य पहनें।

बिना हेलमेट वाहन चालन करने वाले पुलिसवालों का भी कटा चालान

 

बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना एवम एक्सिडेंट से हुई चोट वा मृत्यु का अधिकतर कारण सिर में चोट लगने के कारण होती है। इसमें भी सबसे बढ़ी कारण दो पहिया वाहन चालक का वाहन चलाते समय हेलमेट का न पहनना और उसके कारण सिर में आई चोट रहती है।

 

💥💥इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवम ए एसपी श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर

दोपहिया वाहन में सुरक्षित सफर हेतु हेलमेट अनिवार्य की कांसेप्ट के तहत दिनांक 17/05/2024 को जिला बस्तर के सभी थाना , चौकी, कंट्रोल रूम एवम जिला पुलिस के अन्य इकाई में तैनात पुलिस बल को मैसेज प्रसारित कर सूचित किया गया की पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनेगे। ऐसे पुलिस कर्मी जो नियम की बार बार अनदेखी करते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।

तत्पश्चात दिनांक 18/05/ 24 से एसपी महोदय के निर्देश एवम अति पु अधि के मार्गदर्शन में दोपहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों का का पालन कराने हेतु यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे में चेकिंग अभियान चलाया गया ।

, जिसमे ऐसे पुलिस कर्मी जो बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते पाए गए जिनका चालान काटा गया है । विगत दो दिवस में 22 पुलिस कर्मी का चालान काटा गया है। जिसमे कुछ महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। अभियान लगातार चलते रहेगा,।

 

हेलमेट के संबंध में एसपी महोदय का स्पष्ट संदेश है पहले नियम का पालन हम पुलिस करेंगे ।

, इसी कड़ी में आम पब्लिक को भी हेलमेट के प्रति जागरूकता अभियान के तहत आवश्यक समझाश दिया जायेगा। एक सप्ताह बाद यातायात नियम के तहत बीना हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जायेगी।

 

इसी तरह से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर अन्य व्यस्तम मार्गों पर जहां बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर ट्रैफिक जाम करते हैं ऐसे दोपहिया एवम चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।विगत दो दिवस में 20 वाहनों पर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर लॉक लगा कर या क्रेन से वाहन को लिफ्ट कर चालानी कार्यवाही की गई है,।इसी तरह से नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भरी वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर ट्रक चालक के विरुद्ध तथा विगत दो दिवस में मोटर यान अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत कुल 100 वाहनों का चालान काटा गया है। यह अभियान कार्यवाही जिला के सभी थाना /चौकी प्रभारियों को भी बताया गया है , ।

इस तरह से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवम सुचारू रुप से बनाए रखने यह अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *