*जलभराव से निपटने भैरमदेव वार्ड में विशेष अभियान*

 

बारिश के पूर्व नालों की सफाई व स्वच्छता में जुटा अमला, पार्षद त्रिवेणी रंधारी वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति कर रही जागरूक

 

वार्ड वासियों ने पार्षद त्रिवेणी रंधारी की सजगता और कार्य योजना की सराहना की

जगदलपुर।

बारिश के मौसम आने के पहले नगर निगम सजगता दिखाते हुये बडे़ नालों की सफाई सहित स्वच्छता की मुहिम छेड़ दी है। शहर के सीमावर्ती भैरमदेव वार्ड में अस्वच्छता, जलभराव आदि से बचने के लिये सफाई का कार्य अभियान के रूप में आरंभ हुआ है। वार्ड की भाजपा पार्षद श्रीमती त्रिवेणी रंधारी कार्ययोजना बना कर सफाई को पहली प्राथमिकता बताते हुये वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है।

 

शहर की पुरानी बसाहट भैरमदेव वार्ड का हिस्सा है। इंद्रावती नदी से लगे इस वार्ड में बरसात के समय जलभराव की समस्या आती है। जिससे निजात पाने व वार्ड वासियों को इस समस्या का सामना न करना पडे़, इसको लेकर वार्ड पार्षद श्रीमती त्रिवेणी रंधारी निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर नालों की सफाई व वार्ड में नियमित स्वच्छता कार्य की पूर्णता को लेकर जुटी हुई है। भैरमदेव वार्ड में केन्द्रीय जेल का समूचा भाग, प्राचीन मंदिर सहित इंद्रावती नदी का तटवर्ती क्षेत्र और घनी बसाहट शामिल हैं। पिछले दस वर्षों से वार्ड पार्षद का दायित्व बखूबी निभा रही श्रीमती त्रिवेणी रंधारी ने बताया कि महिला होने के नाते जागरूक पार्षद का कर्तव्य निभाने में उन्हें आसानी होती है। वार्ड व वार्ड वासियों की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता है। सफाई कर्मियों की संख्या बहुत कम है, इसके बाद भी योजना बना कर वार्ड को स्वच्छ साफ रखने के कार्य निरंतर होते रहे, यह उद्देश्य पूरा करने परिश्रम में कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि भैरमदेव वार्ड शहर के सबसे पुराने वार्डो में एक है, वार्ड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये बरसात के पूर्व जलभराव से बचने व सफाई को लेकर विशेष रूप से कार्य किये जा रहे हैं। वार्ड के सम्मानीय निवासियों का भी सहयोग इसमें मिल रहा है। कचरे का जमाव न हो, यह ध्यान भी दिया जा रहा है।

भैरमदेव वार्ड के निवासी किरण यादव, सविता आचार्य,धर्मेन्द्र सेठिया, बबीता रावल, सविता महापात्र, पार्वती रावल ने कहा कि वार्ड में सफाई कार्य नियमित हो रहे हैं। पार्षद को समस्या बताने पर शीघ्रता से उसका समाधान होता है। सफाई कार्य को लेकर वार्ड पार्षद सदैव सक्रिय रहती है और वार्ड वासियों से लगातार संपर्क भी उनका बना हुआ है। बारिश के पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड निवासियों से मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की जा रही है, जो सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *