जगदलुपर/  केंन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक नक्सलवाद है तब तक सुख सुविधाएं नहीं पहुँच सकती । आत्म समपर्ण करने के लिए समझाईए न समझे तो चिंता मत करना हम दो साल में नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगें।
अमितशाह आज बस्तर संभाग के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा। मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाना है । जिससे देश दुनिया में तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जाएगा। दस साल के अंदर देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी को जब निमंत्रण भेजा गया था तब राम के दरबार में भी नहीं आए । छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस ने नहीं बनाया चार पीड़ी के शासन में देश का क्या भला हुआ राहुल बाबा जवाब दे। कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि कश्मीर का बाकि राज्यों से क्या लेना देना । उन्हें पता नहीं कि छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है । ये उन्हें पता नहीं
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया वैसे ही नक्सलवाद के समाप्त कर रहें हैं। पिछले चार महिने में नब्बे से ज्यादा नक्सली मारे गए 250 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया। और दो साल के अंदर छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को उखाड़ फेंकेंगें । उन्होंने बचे हुए नक्सलियों को आत्म समर्पण करने की सलाह दी । वरना लड़ाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि जल,जंगल जमीन के साथ आदिवासियों की सुरक्षा के साथ सम्मान की गारंटी मोदी देते हैं। संसाधन पर पहला हक आदिवासियों का है । गरीब का है। पर कांग्रेस की सोच इससे अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *