थाना बस्तर जिला बस्तर।

दिनांक 27.05.24

 

यात्री बस में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो गांजा तस्कर पुलिस के गिरफ्त में।

आरोपियों के कब्जे से 26. 080 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 130400 रुपया, 2 नग मोबाइल को बरामद कर जप्त तक किया गया

थाना बस्तर अंतर्गत की गई कार्रवाई

▶️ गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता 01. मोहम्मद समीर कुरैशी पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी उम्र 20 वर्ष जाति मुसलमान निवासी एवरेडी तिराहा मिल रोड अंबेडकर नगर लखनऊ जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश

02. विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक

🔸 पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिंन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीयअधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे़ पर्यवेक्षण में उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ जगदलपुर की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी अंकुश लगाने थाना स्तर पर टीम गठित किया कि दिनांक 26. 05. 2024 को रात्रि जरिये मखबीर सूचना मिला की बस स्टैंड जगदलपुर से नागपुर जाने वाले यात्री बस में दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपने अधिपत्य के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना बस्तर के सामने एनएच 30 मेनरोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए बस को रोक कर बस को चेक किये बस में मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.मोहम्मद समीर कुरैशी पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी उम्र 20 वर्ष जाति मुसलमान निवासी एवरेडी तिराहा मिल रोड अंबेडकर नगर लखनऊ जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश 02.विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक रहने वाला बताएं जिनके अधिपत्य के बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 26.080 किलोग्राम मादक पदार्थ गंज कीमती 1,30,400 /रुपया को बरामद कर जप्त किया गया जो कि आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *